enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश तीर्थदर्शन ट्रेन 5 सितंबर को जाएगी रामेश्वरम्

तीर्थदर्शन ट्रेन 5 सितंबर को जाएगी रामेश्वरम्

पन्ना : मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के पात्र वृद्धजनों को एक तीर्थ स्थान की निःशुल्क यात्रा कराई जाती है। इसमें भोजन, आवास तथा चाय पानी की भी निःशुल्क सुविधा दी जाती है। विशेष तीर्थदर्शन ट्रेन 5 सितंबर को रामेश्वरम् के लिए प्रस्थान करेगी। इस संबंध में प्रभारी अधिकारी धर्मार्थ डिप्टी कलेक्टर सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया है कि रामेश्वरम् जाने के लिए तीर्थयात्री में 130 वृद्धजनों को यात्रा का अवसर दिया जाएगा। निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने पर कम्प्यूटर द्वारा रेण्डम विधि से लाटरी निकालकर तीर्थयात्रियों का चयन किया जाएगा। इस संबंध में अन्य जानकारियां तहसील कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं। एक व्यक्ति को केवल एक बार ही तीर्थ यात्रा का अवसर दिया जाएगा। उन्होंने सभी तहसीलदारों को तीर्थयात्रा के लिए चयनित तीर्थयात्रियों को निर्धारित समय में तीर्थयात्रा के लिए रवाना करने के निर्देश दिए हैं।

Share:

Leave a Comment