enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश माध्यमिक शालाओं के लिए मध्यान्ह भोजन की राशि जारी

माध्यमिक शालाओं के लिए मध्यान्ह भोजन की राशि जारी

पन्ना : माध्यमिक शालाओं में स्व सहायता समूहों के माध्यम से मध्यान्ह भोजन का वितरण किया जा रहा है। मध्यान्ह भोजन तैयार करने के लिए जुलाई माह की राशि जारी कर दी गई है। जिले की 716 माध्यमिक शालाओं के लिए 60 लाख 4 हजार 348 रूपये की राशि जारी कर दी गई है। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि जुलाई माह में 26 शैक्षणिक दिवसों के लिए 5 रूपये 38 पैसे के मान से राशि जारी की गई है। विकासखण्ड पन्ना की 159 शालाओं के लिए 12 लाख 169 रूपये तथा विकासखण्ड अजयगढ की 123 शालाओं के लिए 12 लाख 58 हजार 500 रूपये जारी किए गए हैं। विकासखण्ड गुनौर की 143 शालाओं के लिए 11 लाख 24 हजार 79 रूपये तथा पवई की 151 शालाओं के लिए 11 लाख 90 हजार 939 रूपये की राशि जारी की गई है। शाहनगर विकासखण्ड की 140 शालाओं के लिए 12 लाख 30 हजार 661 रूपये जारी किए गए हैं। यह राशि स्व-सहायता समूहों के खातों में जारी की गई है।

Share:

Leave a Comment