enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अधिकारी हितग्राहीमूलक योजनाओं पर विशेष ध्यान दें-श्री शुक्ला

अधिकारी हितग्राहीमूलक योजनाओं पर विशेष ध्यान दें-श्री शुक्ला

पन्ना : कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने समय अवधि पत्रों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं तथा कल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर सभी अधिकारी विशेष ध्यान दें। योजनाओं से जुडे आवेदन पत्रों का निर्धारित समय अवधि में निराकरण कराए। व्यक्तिगत रूचि लेकर आवेदन पत्रों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि आमजनता बडी उम्मीदों के साथ आवेदन पत्र देती है उसका समय पर निराकरण करके प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। जनसुनवाई, जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ तथा जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों का नियमित रूप से निराकरण करें। उन्होंने बैठक में बिना अवकाश अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि शासन की उच्च प्राथमिकता की योजनाओं में सभी अधिकारी ध्यान दें। विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करें। क्षेत्र का नियमित रूप से भ्रमण करें। भ्रमण के दौरान विभागीय कार्यो की प्रगति के साथ साथ छात्रावासों, स्कूलों तथा आंगनवाडी केन्द्रों का भी निरीक्षण करें। छात्रावासों की व्यवस्था, स्कूल में मध्यान्ह भोजन वितरण तथा आंगनवाडी केन्द्रों से पोषण आहार के वितरण का जायजा लें। मुख्यमंत्री हेल्पलाईन में भी बडी संख्या में आवेदन पत्र लंबित हैं। लेवल तीन तथा लेवल चार के आवेदन पत्र तत्काल निराकृत करके आॅनलाईन जानकारी दर्ज करें। प्रकरणों का ठीक से निराकरण करके प्रतिवेदन दें। मुख्यमंत्री जी कई बार सीधे आवेदकों से फोन पर बात करके शिकायतों के संबंध में वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हैं।


मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि सहायक संचालक उद्यानिकी शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप जिले में मनरेगा के कंवर्जेन्स से उद्यानिकी विकास की कार्ययोजना तैयार करें। जिले की जलवायु के अनुरूप उद्यानिकी फसलें इसमें शामिल करें। जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला समन्वयक शिक्षा मिशन छात्रवृत्ति वितरण एवं निःशुल्क जाति प्रमाण पत्र वितरण के विशेष अभियान में शत प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करें। आगामी 4 सितंबर को प्रधानमंत्री जी दूरदर्शन एवं रेडियों के माध्यम से विद्यार्थियों से सीधे संवाद करेंगे। इसके लिए सभी स्कूलों में आवश्यक प्रबंध करें। कार्यक्रम का प्रसारण निर्वाध रूप से करने के लिए बिजली आपूर्ति की वेकल्पिक व्यवस्था भी करें। शालाओं में शौचालय निर्माण की पूरी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रस्तुत करें।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी कार्यालय के अभिलेखों को व्यवस्थित रखें। कार्यालय की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। अधीनस्थ कर्मचारियों के स्वत्वों का समय पर भुगतान सुनिश्चित करें। विभागीय जांच समय पर पूरी करके उचित निर्णय लें। सेवानिवृत्त कर्मचारियों की विभागीय जांच समय अवधि में पूरी करें। बैठक में एसडीएम गुनौर आर.एस. बाकना, एसडीएम पवई एन.एस. ठाकुर, एसडीएम अजयगढ पी.डी. गुप्ता तथा सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment