भोपाल : उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने नेहरू नगर में जन्माष्टी के दिन होने वाली मटकी फोड़ प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने समारोह स्थल पर साफ-सफाई एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अंशुमान सिंह और नगर निगम तथा राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।