भोपाल : मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल उद्यान में मंगलवार, एक सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे राष्ट्र-गीत वन्दे-मातरम की सामूहिक गायन प्रस्तुति होगी। वल्लभ भवन, सतपुड़ा भवन और विंध्याचल भवन के शासकीय सेवक गायन में शरीक होंगे। माह के प्रथम कार्य दिवस पर यह गायन होता है।