पन्ना : मछली पालन को बढावा देने के लिए पंजीकृत मछुआ सहकारी समितियों, स्व सहायता समूहों तथा परम्परागत मछुआरों को तालाब पट्टे पर दिए जाएंगे। जनपद पंचायत पन्ना में 7 तालाबा पट्टे पर दिए जा रहे हैं। इस संबंध में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रसेन सिंह ने बताया कि जनपद पंचायत द्वारा मध्य प्रदेश शासन की मत्स्य पालन नीति के अनुसार पट्टे दिए जा रहे हैं। मछली पालन तथा सिघाडा की खेती के लिए रमपुरा तालाब 29.20 हे., भिलसाय तालाब 12.31 हे., रमखिरिया तालाब 13.10 हे., हाटूपुर तालाब 16.60 हे., जमुनहाई तालाब 14.67 हे., बृजपुर तालाब 10.62 हे. तथा जनकपुर तालाब 15.21 हे. पट्टे पर दिए जा रहे हैं। इसके लिए मछुआ सहकारी समिति, मछुआ समूह तथा मछली पालक 10 सितंबर तक जनपद पंचायत कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि पट्टे प्रदान करने में सक्रिय परम्परागत मछुआ समितियों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछडा वर्ग को क्रमानुसार प्राथमिकता दी जाएगी। सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण से विस्थापित होने वाले परम्परागत मछुआरों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए आवेदक आयु 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन पत्र के साथ निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल प्रमाण पत्र, समिति का पंजीयन प्रमाण पत्र तथा आडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करना आवश्यक है।