enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मोहन सरकार के बड़े फैसले! सीएम राइज बना ‘सांदीपनि स्कूल’, गेहूं का MSP बढ़ा, परिवहन नीति में बड़ा बदलाव

मोहन सरकार के बड़े फैसले! सीएम राइज बना ‘सांदीपनि स्कूल’, गेहूं का MSP बढ़ा, परिवहन नीति में बड़ा बदलाव

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि शिक्षा, परिवहन, कृषि और महिला सशक्तिकरण से जुड़े कई प्रस्तावों पर मुहर लगी है।

सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में बड़ा बदलाव करते हुए ‘सीएम राइज’ स्कूलों का नाम बदलकर ‘सांदीपनि स्कूल’ कर दिया है। अब स्कूलों की डिज़ाइन में भगवान श्रीकृष्ण की झलक दिखेगी। अप्रैल में 85 लाख छात्रों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें वितरित करने का निर्णय भी लिया गया है।

महिला सशक्तिकरण के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाए जाएंगे। केंद्र सरकार से 224 करोड़ रुपये मिले हैं, जिससे 5,000 महिलाओं को रहने की सुविधा मिलेगी।

किसानों के लिए राहत की खबर आई है। सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,600 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। 14.76 लाख किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है और 8 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। प्रभारी मंत्रियों को अपने जिलों में खरीद केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।

परिवहन नीति में बड़ा बदलाव किया गया है। मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा के तहत अब सरकार बसें नहीं खरीदेगी, बल्कि PPP मॉडल के तहत निजी ऑपरेटर्स के जरिए बसों का संचालन होगा। बसों की होल्डिंग कंपनी बनाई जाएगी और आईटी सिस्टम लागू कर टिकट चोरी पर रोक लगेगी।

सरकारी कर्मचारियों को राहत देते हुए अब 7वें वेतनमान के अनुसार भत्ते दिए जाएंगे, जिससे सरकार पर 1,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा।

इसके अलावा, जल गंगा संवर्धन अभियान 30 मार्च से 30 जून तक चलेगा और 27 अप्रैल को इंदौर में आईटी कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा।

Share:

Leave a Comment