सीधी( ईन्यूज एमपी) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का देश के 9.81 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि का ऑनलाइन हस्तांतरण किया गया। इस कार्यक्रम में सीधी जिले के एक लाख 36 हजार 146 किसान परिवार लाभान्वित हुए। कलेक्टर कार्यालय के सभागार कक्ष से उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, तहसीलदार जान्हवी शुक्ला, नायब तहसीलदार तीरथ अक्षरिया सहित हितग्राहियों द्वारा सहभागिता की गई। आज के कार्यक्रम में जिले के एक लाख 36 हजार 146 कृषकों के खाते में 2 हजार रुपये के मान से कुल 27 करोड़ 22 लाख 92 हजार रुपये की राशि अंतरित की गई है। तहसील कुसमी के 11 हजार 681, गोपद बनास के 24 हजार 548, चुरहट के 13 हजार 177, बहरी के 15 हजार 403, मझौली के 25 हजार 273, रामपुर नैकिन के 27 हजार 73 तथा सिहावल के 18 हजार 991 कृषकों के खाते में राशि अंतरित की गई है।