enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पिपराँव पुलिस ने पकड़ा गांजा मशरुका किया जप्त, आरोपी जेल में...

पिपराँव पुलिस ने पकड़ा गांजा मशरुका किया जप्त, आरोपी जेल में...

सीधी( ईन्यूज एमपी) जिले के मादक माफिया इन दिनों पुलिस कप्तान डॉक्टर रवीन्द्र वर्मा के निशाने पर चल रहे हैं अब इनकी खैर नही अभी हाल ही में रामपुर नैकिन थाने के पिपरावं पुलिस ने दो किलो अबैध गांजा वरामद कर आरोपियों को जेल पंहुचाने में कामयाब रही है । पुलिस अधीक्षक डॉ.रविन्द्र वर्मा के निर्देशन एडिशनल एसपी अरविंद श्रीवास्तव व एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी रामपुर नैकिन सुधांशु त्रिपाठी के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी पिपराँव उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा एवं उनकी टीम ने गांजा बिक्रेता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 किलो गांजा तथा मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपी को जेल पहुँचाया है।


बतादें कि चौकी प्रभारी पिपरांव उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा को 23 फरवरी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अमलई का कमलेश त्रिपाठी ग्राम अमलई पूर्व टोला में हनुमान मंदिर के पास अमिलई बाघड रोड के किनारे अपनी मोटर सायकल के साथ एक थैले मे अवैध मादक पदार्थ गाजा रखकर विक्री करने हेतु गाहको के इंतजार में खड़ा है, जो मुखबिर की सूचना प्राप्त होते ही चौकी प्रभारी उप निरी0 शेषमणि मिश्रा नें वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया एवं उनके दिशानिर्देश पर स्वयं के नेतृत्व मे टीम गठित कर मुखबिर सूचना कि तस्दीक एवं कार्रवाई हेतु रवाना हुए एवं मुखबिर व्दारा बताये स्थान पर रेड कार्यवाही किये जाने पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिया अनुसार एक व्यक्ति ग्राम अमिलई पूर्व टोला हनुमान मंदिर के पास एक मोटर सायकल लिये तथा हाथ में थैला लिये खड़ा दिखा जो पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकडा जाकर नाम पता पूछा जो उसने अपने नाम कमलेश त्रिपाठी पिता चन्द्रमणि त्रिपाठी उम्र 47 वर्ष नि. ग्राम अमिलई चौकी पिपराव थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी का रहने वाला बताया जिसके पश्चात उक्त व्यक्ति के थैले के अंदर खाकी कलर के टेप से पैक 2 पैकेट रखे पाये गये जो उक्त दोनो पैकेटो को थैले से निकाल कर दोनो पैकेट को खोलकर देखने पर गाजा जैसा पदार्थ पाया गया जिसको तौल कराने पर कुल 2 किलो ग्राम गाजा कीमती 30000रू पाया गया जिसके पश्चात आरोपी के पास मिली मोटर सायकल एवं गांजा को विधिवत जप्त किया गया। तथा आरोपी उक्त को गिरफ्तार कर चौकी लाया गया। आरोपी कमलेश त्रिपाठी का जुर्म धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से मामला पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया जहा से जेल वारंट प्राप्त होने के उपरांत आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
समस्त कार्रवाई मे चौकी प्रभारी उप निरी शेषमणि मिश्रा, आर0 - जीतेन्द्र बघेल, लक्ष्मीकांत पाण्डेय एवं सचिन साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Share:

Leave a Comment