सीधी(ईन्यूज़ एमपी): जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ने जानकारी देकर बताया है कि कक्षा 5वीं की वार्षिक परीक्षा समय-सारणी घोषित की जा चुकी है। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक है। उन्होने बताया कि सोमवार दिनांक 24.02.2025 को प्रथम भाषा हिन्दी, अग्रेजी, उर्दू एवं मराठी, मंगलवार 25.02.2025 को गणित अथवा संगीत (दृष्टिबाधितों हेतु), गुरुवार 27.02.2025 को अतिरिक्त भाषा हिन्दी, उर्दू एवं पंजाबी, शुक्रवार 28.02.2025 को पर्यावरण अध्ययन एवं शनिवार 01.03.2025 को द्वितीय भाषा अंग्रेजी (जिनकी प्रथम भाषा हिन्दी, उर्दू, मराठी) अथवा हिन्दी (जिनकी प्रथम भाषा अंग्रेजी है)। परीक्षा अवधि में स्थानीय या अन्य अवकाश घोषित होने पर भी परीक्षा निर्धारित समय-सारणी अनुसार संपन्न होगी।