enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बड़ी खबर: सीधी में जुए के अड्डे पर SP की बड़ी कार्रवाई, 14 गिरफ्तार, TI सहित 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड..

बड़ी खबर: सीधी में जुए के अड्डे पर SP की बड़ी कार्रवाई, 14 गिरफ्तार, TI सहित 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड..

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय समेत चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई जुए के खिलाफ ऑपरेशन में लापरवाही बरतने के कारण की गई है।

डीएसपी गायत्री तिवारी के नेतृत्व में बीती रात पुलिस ने थनहवा टोला में जुए के अड्डे पर छापा मारा, जहां से 14 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया, जबकि दो आरोपी फरार हो गए।

76,260 रुपये नकद और 5 लाख की संपत्ति जब्त!

पुलिस ने 76,260 रुपये नकद और 5 महंगी मोटरसाइकिल जब्त की, जिनकी कुल कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी को हटाने के पीछे की वजह

एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा ने बताया कि थानहवा टोला में लंबे समय से जुए की गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। पहले कोतवाली थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे, लेकिन जब उन्होंने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो डीएसपी तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाकर छापेमारी की गई।

पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है। वहीं, थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों के निलंबन से पुलिस विभाग में भी हलचल तेज हो गई है। मामले की जांच जारी है और फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

Share:

Leave a Comment