सीधी (ईन्यूज एमपी): 25 फरवरी से प्रारंभ हो रही बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण समन्वयक संस्था क्र 2 सीधी से कड़ी निगरानी में हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ पी एल मिश्रा ने बताया कि आज 51 केंद्रों की गोपनीय सामग्री केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष को सौप दी गई। शेष 15 केंद्रों की सामग्री 22 फरवरी को दी जाएगी। बतादें की सीधी जिले के विभिन्न परीक्षा केन्दों में संचालित होने बाली माशिमं बोर्ड परीक्षा मण्डल के नियमों के साये में सम्पन्न होगी,नियम का उल्लंघन और पर्चे की गोपनीयता भंग करने बालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का प्रावधान है ।