enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी के मैरिज गार्डन में अब नही चलेगी मनमानी मंदगति से गूंजेगी सहनाई एसपी ने बुलाई ....

सीधी के मैरिज गार्डन में अब नही चलेगी मनमानी मंदगति से गूंजेगी सहनाई एसपी ने बुलाई ....

सीधी ( ईन्यूज एमपी) विवाह घरों में अस अपनी मनमानी नही चलेगी अपनी मर्जी से सहनाई नही गूजेंगी बेतरतीब बाहन नही दिखेगें नियमों को ताक में रखके बुकिंग नही करेगें न्यायालय और सरकार की ओर से निर्धारित रूल्स को फालो करना बारातघर के संचालकों का अहम दायित्व होगा । मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में आज जिला अंतर्गत ध्वनि विस्तारक यंत्र संचालक एवं मैरिज गार्डन संचालकों की बैठक आयोंजित की गई। और सभी नियमों से उन सबको अबगत करा दिया गया है , मनमर्जी मैरिज गार्डन का संचालन और मनमर्जी सहनाई गूंजने पर अब खाखी नीतिगत कार्यवाही करेगी ...?

बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रवीन्द्र वर्मा द्वारा उपस्थित ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं मैरिज गार्डन संचालकों को माननीय उच्चतम न्यायालय एवं शासन के द्वारा तय डेसिमल के आधार पर ही ध्वनि विस्तारक यंत्रो से ध्वनि उत्पन्न की जाए एवं रात्रि 10 बजे के बाद और बिना परमिशन के किसी भी कार्यक्रम में ध्वनि विस्तारक यंत्र ना बजाए जाने के निर्देश दिये गये। विवाहघर संचलाको को निर्देशित किया गया कि किसी भी कार्यक्रम की बुकिंग करते समय आयोजक से उक्त नियम शर्तो के पालन संबधी दस्तावेज प्राप्त करने के बाद ही बुकिंग कंफर्म करें साथ ही विवाहघर संचालको द्वारा कार्यक्रम के दौरान बेततीब तरीके से वाहन न खड़ा करने एवं उचित पार्किग व्यवस्था करने की समझाइश दी गई।
ध्वनि विस्तारक यंत्र संचालकों एवं गार्डन संचालकों के द्वारा नियम का पालन न किए जाने पर ध्वनि विस्तारक यंत्र जप्त कर मध्य प्रदेश कोलाहल अधिनियम, मध्य प्रदेश म्यूजिक एवं ध्वनि प्रदूषण अधिनियम एवं अन्य समुचित अधिनियमों के तहत कार्यवाही की चेतावनी दी गई है । बैठक में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गायत्री तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अभिषेक उपाध्याय, थाना प्रभारी जमोड़ी उनि दिव्य प्रकाश तिवारी सहित जिलें के विवाहघर एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र संचालक उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment