enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में नशे के सौदागरों की बड़ी पकड़! गांजा बेचने की फिराक में थे दो आरोपी, पुलिस ने रंगेहाथों दबोचा...

सीधी में नशे के सौदागरों की बड़ी पकड़! गांजा बेचने की फिराक में थे दो आरोपी, पुलिस ने रंगेहाथों दबोचा...

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जिले में नशे का कारोबार करने वालों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। थाना चुरहट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो तस्करों को गांजा के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी प्रकाश कुमार पाण्डेय और सूर्य प्रकाश मिश्रा मोटरसाइकिल से गांजा की डिलीवरी देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें रंगेहाथों धर दबोचा।

कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चुरहट उनि अतर सिंह की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक मोटरसाइकिल से गांजा लेकर नरकुई नाला के पास ग्राहक की तलाश में खड़े हैं।

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 74 हजार का माल जब्त
पुलिस टीम ने सूचना मिलते ही घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक झोले में रखे 34,000 रुपए मूल्य का गांजा और 40,000 रुपए की मोटरसाइकिल जब्त की गई। कुल मिलाकर 74,000 रुपए की अवैध संपत्ति पुलिस के हाथ लगी।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी?
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी लंबे समय से इस धंधे में सक्रिय थे और जिले में नशे का नेटवर्क फैलाने की कोशिश कर रहे थे। उनके खिलाफ धारा 8/20 बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

अब कहां हैं आरोपी?
पुलिस ने सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

टीम को मिला सफलता का श्रेय
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अतर सिंह, प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह, करण तिवारी और आरक्षक उदय प्रकाश तिवारी की अहम भूमिका रही।

नशे के कारोबार पर पुलिस की यह सख्ती अपराधियों के लिए बड़ा संदेश है। क्या प्रशासन इस अभियान को और तेज करेगा? या फिर ये नशे के सौदागर किसी नए रास्ते की तलाश में जुटेंगे? फिलहाल, पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

Share:

Leave a Comment