सीधी(ईन्यूज़ एमपी): महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो गहरी खाई में गिर गई। रविवार की रात करीब 2 बजे हुए इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। मृतकों की उम्र 22 से 30 साल के बीच थी और सभी दोस्त थे। हादसा मूड़ा पहाड़ के पास हुआ, जहां गाड़ी 30 फीट गहरी खाई में गिरने के बावजूद पेड़ों और पत्थरों की वजह से 12 फीट नीचे ही जा पाई। सिंगरौली के जयंत से प्रयागराज के महाकुंभ के लिए निकले 13 लोगों में से 8 बोलेरो में सवार थे। सुबह पांच बजे स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। घायलों को जिला अस्पताल से गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल रीवा भेजा गया। मरने वालों में संदीप साहू, प्रमोद यादव, रमाकांत साहू और सुजीत यादव शामिल हैं। सभी मृतक अलग-अलग कंपनियों में काम करते थे और एक ही गांव के थे।