सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले में अवैध नशे के काले कारोबार का बड़ा खुलासा! पुलिस ने जबरदस्त कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप और एक लग्जरी कार जप्त की है। मुखबिर की सटीक सूचना पर कोतवाली पुलिस ने झींगाझर इलाके में हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद 357 सीसी नशीली कफ सिरप बरामद की। कार छोड़कर फरार हुए आरोपी अब पुलिस की हिट लिस्ट में शामिल हो गए हैं। झींगाझर इलाके में हाई वोल्टेज ड्रामा! दरअसल, कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की लग्जरी कार में दो व्यक्ति भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप लेकर झींगाझर की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की और कार का पीछा किया, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर कार को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। कार की तलाशी लेने पर दो खाकी कार्टूनों में 357 सीसी नशीली कफ सिरप मिली, जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है। नशे के सौदागरों पर कसा शिकंजा! कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो गई है और उनकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। नशीली कफ सिरप और कार को जब्त कर पुलिस जांच में जुट गई है। अवैध नशे के कारोबार पर बड़ी कार्यवाही से नशे के सौदागरों में हड़कंप मच गया है। सीधी जिले में नशे का बड़ा जाल फैला हुआ था, जिसे पुलिस ने ध्वस्त करने का बीड़ा उठाया है। आरोपियों के गिरोह के तार कहां-कहां जुड़े हैं, इसका खुलासा जांच के बाद हो सकता है। पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से नशे के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि इलाके में पुलिस की कड़ी निगरानी और सघन चेकिंग अभियान जारी है। सीधी जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने का संकल्प लिया है। पुलिस के इस साहसिक अभियान ने नशे के सौदागरों के हौसले पस्त कर दिए हैं।