सीधी (ईन्यूज़ एमपी): कल यानी 16 फरवरी को MPPSC परीक्षा में सीधी जिले में हाई अलर्ट जारी! दो प्रमुख परीक्षा केंद्रों पर 973 अभ्यर्थियों की भागीदारी होने वाली है, जहां सख्त सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी निगरानी की जाएगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2:15 से शाम 4:15 बजे तक दो सत्रों में आयोजित इस परीक्षा को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। शासकीय उत्कृष्ट उच्च. मा. वि. क्रमांक 01 सीधी में 500 और शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी में 473 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। परीक्षा नियंत्रक मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और सख्त निगरानी की जाएगी। परीक्षा हॉल में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, और किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु ले जाने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य होगा। आयोग द्वारा जारी प्रवेश पत्र के अलावा कोई एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे- आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट) ले जाना अनिवार्य है। पहचान पत्र में फोटो स्पष्ट न होने पर परीक्षार्थी को एंट्री नहीं दी जाएगी। परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ओएमआर शीट पर केवल काले बॉल पेन का उपयोग करना होगा, अन्य पेन के उपयोग पर पाबंदी रहेगी। कोई भी पहचान चिन्ह बनाने पर परीक्षा निरस्त हो सकती है। परीक्षा समाप्त होने से पहले प्रश्न-पत्र बाहर ले जाने पर भी सख्त मनाही होगी। प्रशासन ने नकल रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और मेटल डिटेक्टर से चेकिंग का सख्त इंतजाम किया है। हर कक्ष में वीक्षक की कड़ी निगरानी और परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनुचित साधन का उपयोग पाए जाने पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि निर्देशों का पालन करें अन्यथा परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। MPPSC की इस परीक्षा में शामिल होने वाले 973 अभ्यर्थियों में जबरदस्त उत्साह है। प्रतियोगिता की कठिन चुनौती और सख्त सुरक्षा व्यवस्था ने परीक्षा को और भी रोमांचक बना दिया है।