enewsmp.com
Home सीधी दर्पण MP में नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार! सीधी में 416 नग ऑनरेक्स कफ सिरप और एक्सयूवी कार जब्त, तस्कर फरार

MP में नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार! सीधी में 416 नग ऑनरेक्स कफ सिरप और एक्सयूवी कार जब्त, तस्कर फरार

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश के सीधी जिले में नशे के कारोबार पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा (भापुसे) के नेतृत्व में कोतवाली और बहरी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 416 नग ऑनरेक्स कफ सिरप और एक एक्सयूवी कार जब्त की है, जिसकी कुल कीमत 14 लाख 24 हजार रुपये बताई जा रही है। कार सवार दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।

तीखी प्लानिंग और फिल्मी अंदाज में हुई कार्रवाई! तस्करों को पकड़ने के लिए चला ऑपरेशन
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद एक्सयूवी कार में राहुल सिंह गहरवार और सचिन राठौर अवैध ऑनरेक्स कफ सिरप की बड़ी खेप लेकर कुचवाही-झींगाझर की ओर जा रहे हैं। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और एक विशेष टीम गठित कर तस्करों का पीछा करना शुरू किया।

पुलिस को देखकर भागे तस्कर, गाड़ी छोड़कर हुए फरार
पुलिस को पीछा करता देख तस्कर गाड़ी को साइड में खड़ी कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में कार की तलाशी ली, जिसमें डिग्गी से 357 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप बरामद हुई, जिसकी कीमत 24,000 रुपये आंकी गई है। कार के डैशबोर्ड से राहुल सिंह के नाम के दस्तावेज भी मिले, जो पूरे मामले में अहम सुराग साबित हो सकते हैं।

बहरी में भी छापा, दुकान से बरामद हुई 59 शीशी
एक और बड़ी कार्रवाई में थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक राकेश बैस ने बहरी बाजार में एक मोबाइल दुकान पर छापा मारा, जहां 59 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप बरामद की गईं, जिसकी कीमत 23,600 रुपये है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि धीरेन्द्र गुप्ता नामक व्यक्ति दूसरे के नाम पर एलॉट दुकान में नशे का सामान बेच रहा है। पुलिस को देखते ही वह भाग गया, लेकिन दुकान का ताला तोड़कर अंदर तलाशी ली गई, जिसमें नशीली सिरप की शीशियां बरामद हुईं।

14 लाख से अधिक की बरामदगी, तस्करों की तलाश जारी
पुलिस ने कुल 416 नग ऑनरेक्स कफ सिरप और एक एक्सयूवी कार जब्त की है, जिसकी कुल कीमत 14 लाख 24 हजार रुपये है। दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ धारा 8, 21, 22, 27(ए), 29 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं।

एसपी रविन्द्र वर्मा की सख्ती, नशे के कारोबारियों में हड़कंप
एसपी डॉ. रविन्द्र वर्मा के कड़े निर्देशों के बाद जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। इस बड़ी कार्रवाई से नशे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

कड़ी निगरानी और और भी बड़ी कार्रवाई की तैयारी!
एएसपी अरविंद श्रीवास्तव और डीएसपी गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में पुलिस की टीमें लगातार तस्करों की धरपकड़ में लगी हुई हैं। सीधी पुलिस ने साफ कर दिया है कि मादक पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।

Share:

Leave a Comment