भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा-बंधन के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। श्री चौहान ने कहा है कि रक्षा-बंधन भारतीय संस्कृति के आदर्श मूल्यों का प्रतीक पर्व है। बहनों के मान-सम्मान की सुरक्षा और भाइयों के सुदीर्घ जीवन की मंगल-कामना से जुड़ा यह पर्व समाज की भावनात्मक एकता को मजबूत करता है। श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार बहन-बेटियों के मान-सम्मान की रक्षा के लिए संकल्पित है और इस दिशा में पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।