भोपाल : जनसंपर्क एवं ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रक्षा-बंधन के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। श्री शुक्ल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक यह पर्व बहनों के मान-सम्मान की सुरक्षा और भाइयों के सुदीर्घ जीवन की मंगल-कामना का पर्व है। श्री शुक्ल ने भाइयों से रक्षा-बंधन का पर्व पारम्परिक उत्साह से मनाते हुए बहन-बेटियों को आगे बढ़ाने और उनकी रक्षा का संकल्प लिये जाने का भी आग्रह किया है।