भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्य प्रदेश सरकार ने 1988 बैच के IPS अधिकारी कैलाश मकवाना को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विदेश यात्रा पर रवाना होने से पहले उनके नाम पर अंतिम मुहर लगाई। उज्जैन के निवासी कैलाश मकवाना वर्तमान DGP सुधीर सक्सेना का स्थान लेंगे, जो इसी माह सेवानिवृत्त हो रहे हैं। मकवाना ने MANIT भोपाल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और अपने प्रशासनिक कार्यों में ईमानदारी और बेदाग छवि के लिए जाने जाते हैं। उनकी नियुक्ति ने वरिष्ठतम अधिकारी अरविंद कुमार को सुपरसीड कर नया रिकॉर्ड बनाया है। मध्य प्रदेश के मूल निवासी मकवाना के सामने राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थिरता लाने की चुनौतियां होंगी। उनके नेतृत्व से पुलिस प्रशासन में नई ऊर्जा की उम्मीद की जा रही है।