भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): राज्य में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स, नर्स और अन्य कर्मचारियों को तबादलों के लिए भोपाल के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने ट्रांसफर प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए ई-एचआरएमएस पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल पर कर्मचारी यह देख सकेंगे कि प्रदेश के किन जिलों में कौन से पद खाली हैं और उन्हीं स्थानों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। डिप्टी सीएम ने निर्देश दिए हैं कि पोर्टल की तकनीकी तैयारियां एक सप्ताह में पूरी कर ली जाएं। इसके बाद, कर्मचारियों से ट्रांसफर के लिए आवेदन बुलाए जाएंगे। ट्रांसफर की प्रक्रिया में पति-पत्नी की पोस्टिंग, स्वास्थ्य समस्याएं और अन्य मानवीय आधारों को प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य सरकार ने अब तक इस पोर्टल पर 17 विभागों के 1,77,536 कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है। यह पोर्टल कर्मचारियों के सर्विस रिकॉर्ड, रिक्त पदों की स्थिति और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी देगा। कैसे करेगा काम? ई-एचआरएमएस पोर्टल में निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध होंगी: ट्रांसफर एप्लीकेशन: ऑनलाइन आवेदन के लिए। व्यू माई वैकेंसी: खाली पदों की जानकारी। रजिस्टर च्वाइस: इच्छित स्थान चुनने की सुविधा। लॉक एप्लीकेशन: अंतिम आवेदन सबमिशन। डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने इस नई व्यवस्था को राज्य की ट्रांसफर प्रक्रिया में क्रांति लाने वाला कदम बताया। उन्होंने इसे कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए एक बड़ी राहत करार दिया। ई-एचआरएमएस पोर्टल के साथ राज्य सरकार ने डिजिटल ट्रांसफर की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है।