enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बिरसा मुंडा जयंती पर मंच से गायब हुआ आदिवासी विधायक का नाम, नाराज होकर दी अनशन की धमकी!

बिरसा मुंडा जयंती पर मंच से गायब हुआ आदिवासी विधायक का नाम, नाराज होकर दी अनशन की धमकी!

अनूपपुर (ईन्यूज़ एमपी): अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के आदिवासी विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर शहडोल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर नाराजगी जताई है। विधायक मार्को ने आरोप लगाया है कि इस कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र में उनका नाम शामिल नहीं किया गया, जिससे आदिवासी जनप्रतिनिधियों का अपमान हुआ है।

आमरण अनशन की चेतावनी
विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने अपनी नाराजगी जताते हुए शहडोल और अनूपपुर के कलेक्टर को पत्र लिखा है। उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि अगर इस अनदेखी का समाधान नहीं हुआ, तो वह कार्यक्रम स्थल पर आमरण अनशन करेंगे। उनके इस कदम से इलाके में राजनीतिक माहौल गरमा गया है।

क्या है मामला?
बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को शहडोल के वाणगंगा मेला मैदान में एक भव्य आयोजन रखा गया है। इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित कई प्रमुख नेताओं की उपस्थिति तय है। लेकिन, इस आयोजन के आमंत्रण पत्र में पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के आदिवासी विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को का नाम न होने से विवाद खड़ा हो गया है।

विधायक का आरोप
विधायक मार्को का कहना है कि आदिवासी समाज के महत्वपूर्ण दिवस पर उनका और अन्य आदिवासी विधायकों का नाम आमंत्रण पत्र में शामिल न करना, आदिवासियों के साथ अपमानजनक व्यवहार है। उन्होंने इसे आदिवासी समाज की अनदेखी करार दिया और मांग की है कि उनके नाम को आमंत्रण पत्र में तुरंत जोड़ा जाए।

प्रशासन की प्रतिक्रिया
इस मुद्दे पर प्रशासन ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन, विधायक की चेतावनी के बाद प्रशासनिक हलकों में हलचल मची हुई है। अब देखना यह होगा कि इस मामले को सुलझाने के लिए सरकार और प्रशासन क्या कदम उठाते हैं।

इस घटना ने विंध्य क्षेत्र की राजनीति में हलचल मचा दी है और आगामी दिनों में इससे राजनीतिक समीकरण प्रभावित हो सकते हैं।

Share:

Leave a Comment