इंदौर(ईन्यूज एमपी)-- आज मध्य प्रदेश के स्वास्थ कर्मी अपनी 15 सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए आज चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. इस आंदोलन में स्वास्थ अधिकारी-कर्मचारी महा संघ से जुड़े नर्सिंग संवर्ग, पैरामेडिकल संविदा कर्मचारी, आउटसोर्स, रोगी कल्याण समिति के सदस्य भाग लेंगे. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कौरव ने बताया कि यह आंदोलन स्वास्थ्य कर्मचारियों की लम्बित मांगों और उनके अधिकारों के लिए किया जा रहा है. आंदोलन के तहत चरणबद्ध विरोध प्रदर्शन होंगे, जिनमें सभी संबंधित विभागों और सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की अपील की जाएगी. जानकारी के मुताबिक “सभी कर्मचारी अगले तीन दिन काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे। दो दिवस अतिरिक्त कार्य करेंगे।18 नवंबर को कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे और उपमुख्यमंत्री स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा विभाग के निवास पर जाकर अधिक से अधिक संख्या में ज्ञापन देकर चर्चा करेंगे. वहीं 25 नवंबर को एक दिवसीय जंगी प्रदर्शन भी करेंगे। अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो अनिश्चित कालीन हड़ताल भी करेंगे”.