भोपाल (ईन्यूज एमपी): मध्य प्रदेश में प्रशासनिक सीमाओं का पुनर्गठन शुरू हो गया है, जिसके तहत तहसील, जिला, और विकासखंड की सीमाओं में परिवर्तन किया जाएगा। प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग ने सबसे पहले भोपाल, सागर और ग्वालियर संभाग से इस प्रक्रिया का आरंभ किया है, और नवंबर में सभी संभागों में विस्तृत बैठकें की जाएंगी। बैठकों में जनप्रतिनिधियों के साथ सीमा परिवर्तन की जरूरतों पर चर्चा की जाएगी, जिससे तय होगा कि किन इलाकों की सीमाओं में बदलाव होना है। पुनर्गठन का आधार भौगोलिक स्थिति और जनसंख्या होगी, और दिसंबर के बाद अगले जनगणना तक किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा।