enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश ट्रेन के एसी कोच में बीएसएनएल के रिटायर्ड एजीएम के साथ जहरखुरानी

ट्रेन के एसी कोच में बीएसएनएल के रिटायर्ड एजीएम के साथ जहरखुरानी

इटारसी/भोपाल. केरला एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट क्लास में बीएसएनएल के रिटायर्ड एजीएम और उनकी पत्नी के साथ जहरखुरानी का मामला सामने आया है। आरोपी ने दंपती को कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया फिर उनके सोने के कंगन, अंगूठी, चेन और 22 हजार रुपए नकद लेकर किसी स्टेशन पर उतर गया। वारदात का खुलासा तब हुआ जब बुधवार रात करीब 12 बजे इटारसी स्टेशन पर पहुंची ट्रेन में दंपती बेहोश नजर आए।
बीडीए कॉलोनी, कोहेफिजा निवासी 69 वर्षीय फरीद खय्यूबी और उनकी पत्नी रजिया के साथ इस वारदात को अंजाम दिया गया। दोनों को इटारसी स्थित सरकारी अस्पताल में गुरुवार दोपहर 12.30 बजे होश आया। वे दिल्ली में रहने वाले अपने बेटे से मिलने गए थे। लौटते वक्त केरला एक्सप्रेस की ए-2 बोगी में सफर कर रहे थे। सामने की बर्थ पर बैठे दो युवक नागपुर जाने की बात कह रहे थे। सफर के दौरान आरोपियों ने उन्हें कॉफी ऑफर की। आगरा से आगे इसे पीने के बाद उन्हें नींद आने लगी। इटारसी जीआरपी ने जहरखुरानी का मामला दर्ज कर लिया है।
सफर में सुरक्षा पर उठ रहे हैं सवाल
एसी बोगी में हुई वारदात ने ट्रेन में सफर के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। खासकर दक्षिण की ट्रेनों की एसी बोगी को सफर के लिए काफी सुरक्षित माना जाता है। इसके बाद भी बदमाश वारदात को अंजाम देकर आसानी से स्टेशन पर उतर गए।
ये रखें सावधानी
>सफर में किसी अनजान से दोस्ती करना परेशानी में डाल सकता है।
>बदमाश अक्सर उन लोगों को निशाना बनाते हैं जो जल्द बहकावे में आ जाएं।
>संदिग्ध व्यक्ति को देखकर इसकी सूचना फौरन जीआरपी या टीसी को दें।

Share:

Leave a Comment