enewsmp.com
Home स्वास्थ्य गंदे पानी, खराब खाने से फैल रहा पीलिया व डायरिया

गंदे पानी, खराब खाने से फैल रहा पीलिया व डायरिया

ग्वालियर ( ईन्यूजएमपी) __ अस्पतालों में वायरल फीवर, सर्दी-जुकाम, दस्त, पेट दर्द और पीलिया के मरीज बढ़ रहे हैं। जेएएच और जिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 3500 से ज्यादा मरीज आ रहे हैं। जिनमें सर्दी-जुकाम, वायरल इंफेक्शन, उल्टी-दस्त, पेट दर्द और पीलिया के मरीज ही सबसे ज्यादा हैं। अस्पताल में पहुंच रहे कुल मरीजों में पीलिया से 10 और डायरिया से पीड़ित करीब 15 प्रतिशत मरीज हैं
वहीं इनमें बच्चों का प्रतिशत दस के आसपास है। खुले में बिकने वाले खानपान और गंदे पानी की सप्लाई से इस तरह की बीमारियां बढ़ रही है। नगर निगम शहर में गंदे पानी की सप्लाई रोकने में नाकाम है, तो वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ठेलों की जांच नहीं कर पा रही है।डाक्टर के अनुसार आम दिनों के मुकाबले उनके पास बुखार, इंफेक्शन, डायरिया, टायफायड और पीलिया के मरीज इस समय ज्यादा पहुंच रहे है। अस्पतालों की ओपीडी में ऐसे रोगियों की संख्या अनुमानित तौर पर करीब 25 प्रतिशत बढ़ी है। डाक्टर भी सलाह दे रहे हैं कि दूषित पानी के सेवन के प्रति सावधानी बरतें।
• जंकफूड और तला-भुना बच्चों को न दें।

• खुले में बिकने वाली चीजों से बचें।

• गंदी और मक्खी वाली जगहों पर कुछ न खाएं।

• पानी को उबालकर पीना सबसे बेहतर।

• भोजन के पहले हाथ अच्छी तरह धोयें

• गंदे पानी से पीलिया का खतरा।

• पानी पर्याप्त मात्रा में पीएं, डी-हाइड्रेशन से बचाव होगा।

Share:

Leave a Comment