enewsmp.com
Home खेल IND vs BAN Test: दूसरे दिन बांग्लादेश पर मड़राया फॉलोऑन का खतरा, 110 पर गिरे 7 विकेट

IND vs BAN Test: दूसरे दिन बांग्लादेश पर मड़राया फॉलोऑन का खतरा, 110 पर गिरे 7 विकेट

खेल डेस्क(ईन्यूज़ एमपी)-भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश की टीम 110 रनों पर 7 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है। भारत की पहली पारी 376 रनों पर समाप्त हुई, जिसमें रविचंद्रन अश्विन ने शानदार 113 रनों की पारी खेली।

बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही, जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में शदमान इस्लाम को बोल्ड कर दिया। इसके बाद आकाश दीप ने लगातार दो गेंदों पर जाकिर हसन और मोमिनुल हक को क्लीन बोल्ड किया। रवींद्र जडेजा ने लिटन दास और शाकिब अल हसन को पवेलियन भेजकर बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया।
फिलहाल, मेहदी हसन मिराज और हसन महमूद क्रीज पर मौजूद हैं। बांग्लादेश पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है, और उन्हें भारत की पहली पारी के स्कोर तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

Share:

Leave a Comment