इंदौर (ईन्यूज़ एमपी)---- इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया है। उन्होंने डेली मेल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मैं 37 साल का हूं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ है। मैंने इंग्लैंड के लिए काफी क्रिकेट खेला है। अब युवा पीढ़ी का समय है। भारत के खिलाफ खेला आखिरी मैच 2014 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट, 138 वनडे और 92 टी20I मैच खेले। टीम के लिए सभी फॉर्मेट में उन्होंने 6678 रन, 8 शतक, 28 अर्धशतक और 366 विकेट लिए। उन्होंने अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड के सेमीफाइनल में खेला था, जहां इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था। मोईन अली ने कहा कि मुझे खुद पर गर्व है। जब आप पहली बार इंग्लैंड के लिए खेलते हैं तो नहीं पता होता कि आप कितने मैच खेलने वाले हैं। लगभग 300 मैच खेलना बड़ी बात है। उन्होंने कहा, 'मैंने करियर के शुरुआती कुछ साल टेस्ट क्रिकेट ज्यादा खेला। जब मॉर्गन कप्तान बने तो सफर मजेदार रहा।'