enewsmp.com
Home खेल भारत और श्रीलंका के बीच होगा महामुकाबला आज।

भारत और श्रीलंका के बीच होगा महामुकाबला आज।

नईदिल्ली(ईन्यूज एमपी)--  टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता भारत को श्रीलंका ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे कर दिया है। पहला मैच टाई होने के बाद दूसरा मैच श्रीलंका ने 32 रन से जीता था। अब तीसरा और आखिरी वनडे मैच 7 अगस्त को कोलंबो को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।अगर टीम इंडिया को श्रीलंका में 27 वर्ष बाद सीरीज खोने से बचना है तो स्पिनरों पर हावी होकर खेलना होगा। खासतौर पर रोहित शर्मा और विराट कोहली को श्रीलंकाई स्पिनरों के खिलाफ रन बनाने होंगे। भारतीय टीम सीरीज जीत नहीं पाएगी, लेकिन सीरीज बराबर करने का मौका है।गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद उनकी पहली वनडे सीरीज है। भारत को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी बार 1997 में वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। तब अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में श्रीलंका ने भारत को शिकस्त दी थी। आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच से स्पिनरों से मदद मिल रही है। हिटमैन को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज श्रीलंका के स्पिनरों का सामना नहीं कर पाया है।

कैसा रहेगा कोलंबो का मौसम?

एक्यूवेदर के अनुसार, कोलंबो में बुधवार को बारिश की 40 प्रतिशत संभावना है। तापमान 31 से 35 डिग्री सेल्सियस से बीच में रह सकता है। शाम होते-होते बिजली गरजती देखी जा सकती है।




Share:

Leave a Comment