enewsmp.com
Home खेल पेरिस ओलंपिक में भारत को एक और पदक, मनु ने रचा इतिहास,

पेरिस ओलंपिक में भारत को एक और पदक, मनु ने रचा इतिहास,

दिल्ली(ईन्यूज एमपी)-- पेरिस ओलंपिक में भारत ने एक और पदक जीत लिया है भारतीय शूटर मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित प्रतियोगिता में कांस्‍य पदक अपने नाम किया है। उन्‍होंने कोरिया की ओह ये जिन और वोनहो ली को हराया।मनु भाकर के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज

रविवार को एकल प्रतियोगिता में कांस्‍य पदक जीतने के बाद आज फिर मुकाबला जीतकर मनु भाकर ने एक और रिकॉर्ड कायम किया है। दरअसल, मनु भाकर इस मुकाबले में कांस्य पदक जीतने के साथ ओलंपिक के एक ही संस्‍करण में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। आजादी के बाद से अब कोई भी खिलाड़ी ओलंपिक के एक ही संस्‍करण में दो मेडल नहीं जीत सका

इस प्रतियोगिता में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने एक और रिकॉर्ड बनाया है। यह जोड़ी ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित प्रतियोगिता में पदक जीतने वाली पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। यह पहली बार है, जब किसी भारतीय जोड़ी ने मिश्रित प्रतियोगिता में पदक जीता है।

Share:

Leave a Comment