enewsmp.com
Home खेल श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान, टी20 के नए कप्तान बने सूर्यकुमार यादव

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान, टी20 के नए कप्तान बने सूर्यकुमार यादव



नई दिल्ली(ईन्यूज एमपी )--- टी20 वर्ल्ड कप 2024 और जिम्बाब्वे को हराने के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन श्रीलंका टूर है। इस दौरे पर भारत को तीन मैचों की वनडे और इतने ही मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलनी है। दोनों ही सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है। रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव टी20 के अगले कप्तान होंगे।यह टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर का पहला टूर होगा। पूर्व ओपनर गंभीर को हाल ही में बीसीसीआई ने टीम का मुख्य कोच बनाया है। गौतम ने राहुल द्रविड़ की जगह ली है, जिनका कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो गया है।सूर्यकुमार यादव (कप्तान),शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी। पहले तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। सभी मुकाबले पल्लेकेले में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी। पहला एकदिवसीय मुकाबला 2 अगस्त को होगा।

Share:

Leave a Comment