पन्ना : गरीब परिवारों को पक्के आवास की सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 1105 कुटीरों के निर्माण को मंजूरी दी गई है। इनमें से 470 कुटीरों की राशि हितग्राहियों को वितरित कर दी गई है। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक कुटीर के लिए एक लाख 20 हजार रूपये का प्रावधान है। इसमें 50 हजार रूपये बैंक ऋण के रूप में तथा 50 हजार रूपये की राशि शासन द्वारा अनुदान के रूप में दी जाती है। हितग्राही 20 हजार रूपये की राशि श्रम अथवा सामग्री के रूप में देता है। बैंक की ऋण राशि का भुगतान दीर्घकालीन होता है। हितग्राही मासिक किश्त से इसका भुगतान करता है। श्री शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में पन्ना जिले को 2 हजार 900 कुटीरों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिले में अब तक इस लक्ष्य के विरूद्ध 2 हजार 350 प्रकरण बैंकों में प्रेषित किए गए हैं। जिनमें से 1105 को स्वीकृति प्राप्त हुई है। स्वीकृत प्रकरणों के वितरण तथा लंबित प्रकरणों की मंजूरी के लिए बैंक शाखाओं से लगातार सम्पर्क किया जा रहा है। इस योजना में गत वर्ष जिले को लक्ष्य से अधिक उपलब्धि प्राप्त हुई थी। इस वर्ष 31 दिसंबर तक शत प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत विकासखण्ड पन्ना में 285, गुनौर में 273, शाहनगर में 230, अजयगढ में 108 तथा पवई में 209 प्रकरण मंजूर किए गए हैं। उन्होंने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को लंबित ऋण प्रकरणों की मंजूरी के लिए लगातार प्रयास के निर्देश दिए हैं।