enewsmp.com
Home स्वास्थ्य जल्द शुरू होगा एम्स का सामुदायिक रेडियो स्टेशन, 

जल्द शुरू होगा एम्स का सामुदायिक रेडियो स्टेशन, 

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- शहर के साकेत नगर में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जल्द ही अपना सामुदायिक रेडियो स्टेशन शुरू करने जा रहा है। इस रेडियो स्टेशन के शुरू होने से एम्स भोपाल और उसके आसपास के 25 किलोमीटर तक के दायरे में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अन्य सूचनाएं आसानी से मिल सकेंगी। इस जानकारी का उपयोग कर लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग होकर एक बेहतर और स्वस्थ्य जीवन व्यतीत कर पाएंगे। इस सामुदायिक रेडियो पर आसपास के निवासियों को विभिन्नचिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा अलग-अलग बीमारियों से जुड़ी बातें बताई जाएंगी। साथ ही लोगों को ऐसी बीमारियों से बचने के उपाय भी बताए जाएंगे।एम्स के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डा.) अजय सिंह ने संस्थान की इस नई पहल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि "सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और लोगों को अपने स्वास्थ्य के बारे में निर्णय लेने के लिए सशक्त बनाने के लिहाज से स्वास्थ्य संबंधी विश्वसनीय जानकारी आवश्यक है। हमारे सामुदायिक रेडियो स्टेशन के द्वारा हम स्वास्थ्य सेवा प्रदाता और समुदाय के बीच की खाई को पाट कर लोगों को सक्रिय रूप से अपने स्वास्थ्य का प्रबंधन करने और स्वस्थ जीवन जीने में सक्षम बनाने का प्रयास करेंगे

Share:

Leave a Comment