enewsmp.com
Home खेल एमएस धोनी ने छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी, ऋतुराज गायकवाड़ को दी गई आईपीएल 2024 की कमान।

एमएस धोनी ने छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी, ऋतुराज गायकवाड़ को दी गई आईपीएल 2024 की कमान।

नईदिल्ली(ईन्यूज एमपी) -आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले बड़ी खबर सामने आई है। महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है। आईपीएल 2024 के ऑफिशियल फोटोशूट के दौरान कप्तानों में एमएस धोनी नहीं थे। सीएसके की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ थे।ऐसे में कुछ देर बाद आईपीएल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एलान कर दिया कि ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालेंगे। धोनी शुरुआत से ही सरप्राइज देने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में लीग से एक दिन पहले माही ने सभी फैंस को चौंका दिया है। कहा जा रहा है कि ये उनका आखिरी आईपीएल है। ऐसे में सीएसके को किसी युवा को टीम की कमान सौंपनी थी। आखिरी में मुहर ऋतुराज गायकवाड़ पर लगी।एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन IPL खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार खिताब जिताया है। धोनी की कप्तानी में सीएसके ने पिछले सीजन में फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराया था।

Share:

Leave a Comment