रीवा( ईन्यूज एमपी ) इन दिनों मध्यप्रदेश में व्यापक शीतलहर का प्रकोप देखा जा रहा है ठंण्ड की ठिठुरन से आमजन गलन के कारण सर्दी जुखाम वायरल बीमारी के चपेट में है । उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर द्रोणिका के रूप में बना पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में शीतलहर से करीब आधा दर्जन शहर वायरल से ग्रसित हैं । प्रदेश के 5 शहरों में सीजन की पहली शीत लहर देखने को मिली है सिवनी व खंडवा में तीव्र शीतल दिन.. सिवनी, बैतूल, मलाजखंड, खरगोन में शीतल दिन रहा देखा गया । वंही 20 शहरों में 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रात का तापमान पंहुच गया है । उमरिया में 6.5 , रीवा में 6.6 डिग्री, हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का पारा 7.2 डिग्री, 20 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है ।