पन्ना : जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. गौरीशंकर शेजवार मंत्री वन तथा जैव प्रौद्योगिकी 27 अगस्त को निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा करेंगे। बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 12 बजे आरंभ होगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने इस संबंध में बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा 50 लाख रूपये से अधिक की राशि के निर्माण कार्यो की भौतिक तथा वित्तीय प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।