enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश महिलाओं को मिलेंगी एक तिहाई उचित मूल्य दुकानें

महिलाओं को मिलेंगी एक तिहाई उचित मूल्य दुकानें

पन्ना : महिला सशक्तिकरण को बढावा देने के लिए शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित एक तिहाई उचित मूल्य दुकानें महिलाओं को देने का निर्णय लिया गया है। इन दुकानों का संचालन महिलाओं की संस्थाओं अथवा महिला स्व सहायता समूहों द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी बी.आर. डोंगरे ने बताया कि 133 उचित मूल्य दुकानें महिलाओं के लिए आरक्षित कर दी गई हैं। जिला स्तर पर प्रभारी कलेक्टर अनिल खरे की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा इसका अनुमोदन किया गया है।

खाद्य अधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में नगरपालिका पन्ना में 2 तथा नगर पंचायत देवेन्द्रनगर में एक, नगर परिषद अमानगंज में एक दुकान महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है। पन्ना, पवई तथा अमानगंज एक-एक दुकानें महिलाओं के लिए पूर्व से आवंटित हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में विकासखण्ड अजयगढ में 22, विकासखण्ड पन्ना में 27, विकासखण्ड गुनौर में 28, विकासखण्ड पवई में 28 तथा विकासखण्ड शाहनगर में 28 दुकानें महिलाओं के लिए निर्धारित की गई हैं। दुकानों का संचालन करने के लिए महिला स्व सहायता समूह तथा महिला सहकारी संस्थाओं में 3 सितंबर तक संबंधित एसडीएम कार्यालय में आवेदन कर सकती हैं। शहरी क्षेत्र पन्ना के लिए इसी समय सीमा में जिला खाद्य अधिकारी कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। इस संबंध में अन्य जानकारियां जिला खाद्य अधिकारी तथा एसडीएम कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं।

Share:

Leave a Comment