enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश *मध्‍य प्रदेश के 15 जिलों में 52 आंगनबाड़ी बनेंगी बाल शिक्षा केंद्र, बच्चों को पढ़ाई जाएगी प्री-प्राइमरी*

*मध्‍य प्रदेश के 15 जिलों में 52 आंगनबाड़ी बनेंगी बाल शिक्षा केंद्र, बच्चों को पढ़ाई जाएगी प्री-प्राइमरी*

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- भारत सरकार की अटल बाल मित्र योजना के अंतर्गत भिंड, मुरैना सहित प्रदेश के 15 जिलाें में प्रयोग के तौर पर बाल शिक्षा केंद्र खोले जा रहे हैं, जिनमें बच्चों को प्री-प्राइमरी शिक्षा दी जाएगी।

इन जिलों में 52 विकास खंडों का चयन किया गया है, जिनके एक-एक आंगनबाड़ी केंद्र को बाल शिक्षा केंद्र के रूप में तैयार किया जा रहा है। इनके लिए फर्नीचर एवं अन्य सामग्री स्थानीय स्तर पर खरीदी जाएगी।

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब तक पहली कक्षा से बच्चों को प्रवेश दिया जाता था, पर नई शिक्षा नीति आने के बाद अब सरकारी संस्थाओं में प्री-प्राइमरी कक्षाएं भी लगाई जाएंगी। यह जिम्मा महिला एवं बाल विकास विभाग को सौंपा जा रहा है। क्योंकि सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी पढ़ाने की जरूरी व्यवस्थाएं नहीं हैं।

इसके लिए भिंड, मुरैना, श्योपुर, अशोकनगर, दतिया, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, मंडला, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया जिलों को चुना गया है।

इन जिलों में पदस्थ जिला कार्यक्रम अधिकारियों को दिसंबर 2022 तक कलेक्टर के अनुमोदन से बाल शिक्षा केंद्रों के लिए सामग्री खरीदने को कहा गया था, पर अधिकारी अब तक सामग्री नहीं खरीद पाए हैं। इसलिए बाल शिक्षा केंद्र प्रारंभ नहीं हो पा रहे हैं। महिला एवं बाल विकास संचालनालय ने इन अधिकारियों से फिर से कहा है कि सामग्री खरीदकर सूचित करें।

Share:

Leave a Comment