enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रेलवे GM के निरीक्षण के दौरान सतना स्टेशन मैनेजर की हार्ट अटैक से मौत

रेलवे GM के निरीक्षण के दौरान सतना स्टेशन मैनेजर की हार्ट अटैक से मौत

भोपाल। पश्चिम-मध्य रेलवे, जबलपुर के महाप्रबंधक (जीएम) रमेश चंद्रा के सतना रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान स्टेशन प्रबंधक मोहन प्रसाद की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 7 बजे चंद्रा सतना स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने निरीक्षण शुरू ही किया था कि, स्टेशन प्रबंधक मोहन प्रसाद चक्कर खाकर गिर पड़े। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। डाक्टरों ने उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। इस हादसे के बाद जीएम ने निरीक्षण स्थगित कर दिया।

Share:

Leave a Comment