भोपाल (ईन्यूज एमपी)-पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के संस्थापक सदस्य रहे कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी आज शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। वे भोपाल में 74 बंगले स्थित सरकारी आवास बी-30 पर पहुचेंगे। यहां से अपने पिता कैलाश जोशी की तस्वीर साथ लेकर सुबह करीब 11 बजे पीसीसी दफ्तर पहुंचेंगे। दीपक जोशी ने समर्थकों से कहा है कि वे कार्यक्रम के लिए भोपाल न जाएं। दीपक ने कहा- पिताजी, कैलाश जोशी को राजनीति का संत कहा जाता है। वे सदैव दिखावे से दूर रहे, इसलिए कांग्रेस में शामिल होने वाले आयोजन में दीपक बिना किसी भीड़ भड़ाके के अकेले शामिल होंगे। हालांकि उनके साथ बीजेपी के कुछ पदाधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। दीपक जोशी ने चर्चा में कहा- मेरे पिता मुख्यमंत्री रहे। भोपाल से सांसद रहे। वहां से वोटर रहे। उनके नाम पर कुछ नहीं। उनका स्मारक बनाने की मांग की, तो कमलनाथ जी ने पूछा- बताइए कहां जमीन चाहिए। हाटपिपलिया में तीन महीने में जमीन का आवंटन कर दिया। शिवराज जी को 30 महीने स्मारक की स्वीकृति देने में लग गए।