enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश भूतपूर्व सैनिकों की रक्षा पेंषन अदालत स्थगित

भूतपूर्व सैनिकों की रक्षा पेंषन अदालत स्थगित


पन्ना : जिला सैनिक कल्याण अधिकारी छतरपुर ने बताया है कि पन्ना जिले के समस्त भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं व आश्रितों की 10 एवं 11 सितम्बर को रक्षा मंत्रालय पेंषन अदालत का आयोजन मरकरी थियेटर, यम.सी.टी.ई. मऊ, जिला-इन्दौर मध्य प्रदेश में किया जाना था वह स्थगित हो गई है। भविष्य में उपरोक्त अदालत का आयोजन होता है तो निष्चित दिनांक एवं तिथि पुनः सूचित किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छतरपुर के दूरभाष क्रमांक 07682-245460 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

Share:

Leave a Comment