पन्ना : कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में प्रभारी कलेक्टर अनिल खरे तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने 180 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। कई आवेदन पत्रों का मौके पर निराकरण किया गया। जनसुनवाई में उपचार सहायता, सीमांकन, अतिक्रमण हटाने, पेंशन भुगतान, खाद्यान्न वितरण, मजदूरी भुगतान तथा भूअर्जन की राशि के भुगतान के आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया। प्रभारी कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का एक सप्ताह में निराकरण करें। साप्ताहिक टी.एल. समीक्षा बैठक में निराकरण का प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जनसुनवाई में ग्राम देवरीगडी के निःशक्त धनीराम तथा ग्राम जरूआपुर की हीरा बाई ने पेंशन के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर निर्देश पर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने तत्काल दोनों आवेदकों के पेंशन प्रकरण मंजूर किए। जनसुनवाई में ग्राम दमचुआ बडगडी की 9 विधवाओं ने 4 माह से पेंशन राशि प्राप्त न होने की शिकायत की। कलेक्टर ने तत्काल पेंशन भुगतान के निर्देश दिए। जनसुनवाई में उपस्थित जनपद पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि बैंक खाता में कठिनाई के कारण पेंशन का भुगतान नही हो रहा था इसे दूर कर दिया गया है। सभी को तीन दिवस में राशि का भुगतान हो जाएगा। जनसुनवाई में छात्रावास में प्रवेश, शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, एलपीजी की गैस के वितरण में अनियमितता, ग्राम गडीकरहिया में उप सरपंच द्वारा ध्वजारोहण तथा ओला पीडितों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ देने संबंधी आवेदन पत्र दिए गए। प्रभारी कलेक्टर ने इनके संबंध में तत्काल कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में ग्राम पहाडीखेरा के 2 हितग्राहियों द्वारा सहकारी बैंक से इंदिरा आवास योजना की राशि प्रदान न करने की शिकायत की। कलेक्टर ने जिला सहकारी बैंक प्रबंधक को राशि के भुगतान के निर्देश दिए।