enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश विकेन्द्रीकृत वार्षिक कार्ययोजना की प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

विकेन्द्रीकृत वार्षिक कार्ययोजना की प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

पन्ना : जिला पंचायत सभागार में विकेन्द्रीकृत वार्षिक कार्ययोजना की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रभारी कलेक्टर अनिल खरे ने कहा कि संतुलित विकास के लिए वार्षिक कार्ययोजना तैयार की जाती है। विकेन्द्रीकृत कार्ययोजना का उद्देश्य इसमें आमजनता की भागीदारी सुनिश्चित करना है। आमजनता की आशाओं के अनुरूप वार्षिक कार्ययोजना तैयार करें। ग्राम सभा तथा वार्डो से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर वार्षिक कार्ययोजना तैयार कर उसे आॅनलाईन दर्ज करें। गत वर्ष की वार्षिक कार्ययोजना के शेष कार्यो को भी वर्ष 2016-17 की वार्षिक कार्ययोजना में शामिल करें। विकेन्द्रीकृत नियोजन के द्वारा विकास में सभी वर्गो की भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्ययोजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, निःशक्तजनों तथा महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। इनकी आवश्यकताओं का आकलन करके कार्ययोजना में शामिल करें।

कार्यशाला में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने कहा कि वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने के लिए जिला तथा विकासखण्ड स्तर पर तकनीकी सहयोग दल गठित कर लिया गया है। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इनका शीघ्र प्रशिक्षण कराए। प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में वार्षिक कार्ययोजना के प्रस्ताव प्राप्त करके जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उसकी डाटा फीडिंग कराए। विभागों द्वारा परीक्षण करने के बाद प्रस्तुत प्रस्तावों को ही आॅनलाईन दर्ज करें। सभी कार्यालय प्रमुख गत वर्ष की वार्षिक कार्ययोजना तथा बजट की सीमा को ध्यान में रखकर कार्ययोजना में प्रस्ताव शामिल करें।

कार्यशाला में जिला योजना अधिकारी एस.के. गुप्ता ने विकेन्द्रीकृत कार्ययोजना तैयार करने के संबंध में बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 20 सितंबर तक जिला स्तरीय कार्ययोजना तैयार करके प्रस्तुत किया जाना है। इसके पूर्व सभी प्रक्रियाएं पूरी करें। वार्षिक कार्ययोजना में गत वर्ष के शेष कार्यो को यदि निरस्त करना है तो उसका कारण आॅनलाईन दर्ज कराए। वार्षिक कार्ययोजना की डाटा फीडिंग के लिए जनपद पंचायतों को आवश्यक राशि उपलब्ध कराई जाएगी। सभी कार्यालय प्रमुख निर्धारित मापदण्डों तथा समय सीमा में वार्षिक कार्ययोजना तैयार करें। बैठक में विकेन्द्रीकृत नियोजन से संबंधित फिल्म हिवडे बाजार दिखाई गई। कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी. प्रजापति, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कार्यालय प्रमुख तथा कम्प्यूटर आपरेटर उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment