पन्ना : सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, मछली पालन, ग्रामोद्योग, पीएचई, विधि एंव विधायी कार्य दो दिवसीय प्रवास पर पन्ना आएंगी। सुश्री मेहदेले 25 अगस्त को रात 10 बजे भोपाल से रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से प्रस्थान करके 26 अगस्त को प्रातः 6.35 बजे सतना पहुंचेंगी। सतना से प्रातः 6.45 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर सुबह 8.15 बजे वे पन्ना पहुचेंगी। वे प्रातः 11 बजे होटल ताज खजुराहो पन्ना में आयोजित उद्यानिकी मिशन की दो दिवसीय कार्यशाला का मुख्य अतिथि के रूप में शुभारंभ करेंगी। वे रात्रि विश्राम पन्ना में करेंगी। सुश्री मेहदेले 27 अगस्त को प्रातः 10 बजे पन्ना से कार द्वारा प्रस्थान करके दोपहर 1.30 बजे टीकमगढ पहुंचेंगी। वे दोपहर 2 बजे ग्राम मिनोरा में पशुपालन विभाग के भेड फार्म का निरीक्षण करेंगी। इसके बाद वे मुख्य अतिथि के रूप में जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगी। वे शाम 5 बजे कार द्वारा टीकमगढ से प्रस्थान कर पन्ना पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगी।