पन्ना :जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में सागर संभाग के कमिश्नर आर.के. माथुर ने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति तथा जाति प्रमाण पत्र निर्धारित समय सीमा में शत प्रतिशत वितरित कराए। इसमें किसी तरह की लापरवाही सहन नही की जाएगी। छात्रवृत्ति तथा जाति प्रमाण पत्र का वितरण कर एक सप्ताह में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। स्कूलों में बनाए गए शौचालयों के फोटो के साथ दो दिवस में पूर्णता प्रमाण पत्र की जानकारी प्रस्तुत करें। कई स्कूलों में शौचालयों का शानदार निर्माण किया गया है। कमिश्नर ने राजस्व, वन सीमा विवाद, वन क्षेत्र के डी नोटिफिकेशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन योजना के लक्ष्यों की पूर्ति तथा फसलों में कीट नियंत्रण के संबंध में निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि स्पर्श अभियान में चिन्हित सभी निःशक्तजनों को लाभान्वित करें। जिले में निराश्रित निधि से जिला विकलांग पुर्नवास भवन बनाने के तत्काल कार्यवाही प्रारंभ करें। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग 109 लाख रूपये की लागत से प्रस्तावित भवन का डीपीआर एक सप्ताह में तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि कपिल धारा कूप के प्रत्येक हितग्राही को सिंचाई पम्प उपलब्ध कराए। जो कूप अनुपयोगी हैं उनका परीक्षण करके कार्यपालन यंत्री आरईएस एक माह में प्रतिवेदन दें। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इन्हें आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराए। समय सीमा का पालन न होने पर कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सभी 6974 कपिल धारा कूपों को सिंचाई पम्प उपलब्ध कराने की कार्यवाही एक माह में सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना से स्वीकृत तथा पूर्ण सडकों का पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करें। पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने में आ रही कठिनाई को कलेक्टर दूर करके पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कराएं। कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज से स्वीकृत 35 स्टाप डेमों का निर्माण कार्य पूरा कराएं। उन्होंने ग्राम आरोग्य केन्द्र के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि इन्हें पूरी तरह से सक्रिय करें। ग्राम आरोग्य केन्द्रों से दवाओं का वितरण सुनिश्चित करें। इसके लिए जारी निर्देश पुस्तिका के अनुसार हर माह सभी चिकित्सकों से 10-10 आरोग्य केन्द्रों का निरीक्षण कराके मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। निरीक्षण में जो कमियां सामने आए उन्हें तत्काल दूर करें। मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के लिए हृदय रोग से पीडित बच्चों की पहचान करने के लिए प्रत्येक विकासखण्ड में शिविर लगाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संस्थागत प्रसव तथा जननी एक्सप्रेस के उपयोग के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। हर प्रसूता को जननी एक्सप्रेस का लाभ देना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने कहा कि सभी एसडीएम अभियान चलाकर स्कूलों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण हटाए। मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के प्रकरणों का प्रतिदिन निराकरण करें। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में लक्ष्यपूर्ति कम है। उन्होंने शिक्षक विहीन शालाओं में उचित व्यवस्था, अतिथि शिक्षकों की भर्ती, बीमा योजना तथा आधार कार्ड योजना की लक्ष्यपूर्ति के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी कलेक्टर अनिल खरे ने बताया कि प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना में अब तक 2 लाख 69 हजार आवेदन पत्र बैंकों में दर्ज कराए जा चुके हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक आईपी. अरजरिया, संयुक्त आयुक्त राजेश राय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।