उमरिया कलेक्टर सड़क दुर्घटना में घायल। दुर्घटना में सहायक की मौत वाहन चालक गंभीर रूप से घायल उपचार हेतु जबलपुर रैफर। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के कलेक्टर का वाहन आज बांधवगढ़ मार्ग स्थित बरबसपुर के समीप एक मोड़ पर ट्रक से टकरा कर छतिग्रस्त होने के कारण उस पर सवार कलेक्टर कृष्ण गोपाल तिवारी को चोटें आई वही उनके सहायक विवेक पांडेय की इस दुर्घटना में गंभीर चोंटे सिर पर आने के कारण स्थानीय जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो ग ई जबकी कलेक्टर के वाहन चालक शेष मणी सिंह के सिर पर गंभीर चोंटे आने के कारण उपचार हेतु जबलपुर रैफर कर दिया है। आज दोपहर कलेक्टर उमरिया कृष्ण गोपाल तिवारी अपने सहायक व गन मैंन के साथ मानपुर जनपद पंचायत मुख्यालय स्थित एक बैठक में सामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान जब उनकी सफारी जीप बांधवगढ़ मार्ग स्थित बरबसपुर के समीप मोड़ पर पहुँचा वैसे बांधवगढ़ की ओर से आ रहे खाली ट्रक से भिड़ंत होने से वाहन बुरी तरह छतिग्रस्त होगया वहीं इस दुर्घटना में कलेक्टर उमरिया कृष्ण गोपाल तिवारी के सिर गर्दन व पीठ पर अंदरूनी चोंटे आई वहीं चालक शेषमणि प्रताप सिंह .तथा सहायक विवेक पांडेय के सिर पर गंभीर चोंटे आई जिन्हें ग्रामीणों ने सफारी जीप का दरवाजा तोड़ कर बाहर निकाल कर वहां से निकल रहे लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी की जीप में बिठा कर जिला अस्पताल रवाना किया गया जहाँ पर उपचार के दौरान कलेक्टर के सहायक विवेक पांडेय की मौत हो गई इसकी जानकारी देते हुए एसडीओपी पीएस वालरे ने बताया की गंभीर रूप से घायल शेषमणि प्रताप सिंह जिनके सिर पर चोंटे आने के कारण उपचार हेतु जबलपुर रैफर कर दिया गया है व कलेक्टरश्री तिवारी को प्राथमिक उपचार उपरांत उनके बंगले पर भेज दिया गया है वे पूर्ण रूप सेस्वस्थ है। इस दूर्घटना में कलेक्टर के गन मैन सुरेश कुमार सूर्यवंशी मामूली सी केवल खरोंच आई और वह पूर्ण रूप से सुरक्षित है। संतोष गुप्ता उमरिया संवाददाता