enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अधिकारी अनिवार्य रूप से करें फील्ड का भ्रमण- कलेक्टर

अधिकारी अनिवार्य रूप से करें फील्ड का भ्रमण- कलेक्टर

सीधी (ईन्यूज एमपी)-समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी शासकीय सेवक पूरी निष्ठा से दिए गए दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करेंगे। शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों का प्रभावी क्रियान्वयन कर आम जन को लाभान्वित करना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि सभी शासकीय कार्यालय एवं संस्थाएं अपने निर्धारित समय पर संचालित किए जाएंगे तथा सभी अधिकारी-कर्मचारी समय से कार्यालयों में उपस्थित रहेंगें।

कलेक्टर ने योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा प्रत्येक स्तर पर करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने कहा कि एमडीएम अपने क्षेत्रान्तर्गत खण्ड स्तरीय समितियों की बैठकों का आयोजन नियमित रूप से करेंगे। विशेष रूप से राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथ खाद्य विभाग की बैठकें खण्ड स्तर पर प्रत्येक सप्ताह आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अनिवार्य रूप से फील्ड का अधिक से अधिक भ्रमण करने के निर्देश दिए है। भ्रमण के दौरान विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, मध्यान्ह भोजन, छात्रावासों, चिकित्सालयों, खाद्यान्न वितरण एवं अन्य शासकीय कार्यालयों के निरीक्षण के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी प्रत्येक सप्ताह भ्रमण की न्यूनतम संख्या निर्धारित कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर ने रवी सीजन के दृष्टिगत उर्वरकों की उपलब्धता तथा वितरण पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने एसडीएम की अध्यक्षता में प्रत्येक सप्ताह टीएल बैठक एवं जनसुनवाई खण्डस्तर पर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय टीएल बैठक एवं जनसुनवाई से खण्ड स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिगं से जुड़ना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए सीएम हेल्पलाइन तथा जनसुनवाई एक सशक्त माध्यम है। इनमें दर्ज शिकायतों को गंभीरता से लें तथा निर्धारित समयावधि में इनका गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें। इसी प्रकार समय-सीमा पत्रों में दर्ज पत्रों पर निर्धारित समय-सीमा में ही कार्यवाही कर उन्हें विलोपित किया जाना सुनिश्चित करें।

कार्यालयों के वातावरण को रखें स्वच्छ

कलेक्टर श्री मालवीय ने निर्देशित किया है कि सभी शासकीय कार्यालयों एवं परिसरों को स्वच्छ एवं व्यवस्थित रखें। स्वच्छता को अपनी आदतों मे सम्मिलित करें। कलेक्टर ने कार्यालय के संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि जिले के कार्यालयों में संसाधनों की कमी को नकारा नहीं जा सकता है लेकिन संसाधनों के सर्वोत्तम उपयोग से बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके साथ ही कलेक्टर ने प्रत्येक सार्वजनिक उचित मूल्य दुकान के बाहर आवश्यक जानकारियां जैसे दुकान खुलने व बंद होने का समय, विक्रेता का नाम एवं मोबाइल नम्बर तथा निरीक्षणकर्ता अधिकारियों के नाम प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर द्वारा पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने शासकीय उचित मूल्य दुकान, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के माध्यम के आयुष्मान कार्ड को बनाने के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं।

नवीन मतदाताओं को जोड़ने चलाएं विशेष अभियान

कलेक्टर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। इसमें 18 वर्ष की आयु को पूर्ण कर चुके नवीन मतदाताओं तथा छूटी हुई महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जाने हैं। कलेक्टर ने विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के साथ-साथ अन्य स्थानों में भी मतदाता जागरूकता की गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर बी.के. पाण्डेय, समस्त उपखण्ड अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Share:

Leave a Comment