enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सरकारी अस्पतालों में कार्यरत नर्स भी अब डॉक्टर के समान आकस्मिक चिकित्सा भत्ता पाने की हकदार

सरकारी अस्पतालों में कार्यरत नर्स भी अब डॉक्टर के समान आकस्मिक चिकित्सा भत्ता पाने की हकदार

भोपाल। सरकारी अस्पतालों में कार्यरत नर्स भी अब डॉक्टर के समान आकस्मिक चिकित्सा भत्ता पाने की हकदार होंगी। उन्हें जल्द ही समयमान वेतनमान भी दिया जाएगा। इस संबंध में दो दिन में विभागीय निर्देश जारी किए जाएंगे। यह आश्वासन स्वास्थ्य संचालक ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को दिए।
पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
हेल्थ एंड मेडिकल एजुकेशन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कौरव ने बताया कि सोमवार को इस संबंध में विभाग के संचालक डॉॅ. जेएल मिश्रा से मुलाकत कर पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के आधार पर संचालक डॉ. मिश्रा ने तीन मांगों का तुरंत निराकरण कर दो �दिन में आदेश जारी करने के निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया। साथ ही अन्य मांगों को पूरा करने को कहा।
तो होगा आंदोलन
कौरव ने बताया कि बृह्मस्वरूप समिति की अनुशंसा के आधार पर भर्ती नियमों की मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है। अगर सात सितंबर तक इन भर्ती नियमों को नहीं बनाया गया, प्रदेशभर में आंदोलन किया जाएगा। यह प्रस्ताव पिछले 10 वर्षों से लंबित है।
सौ.प.

Share:

Leave a Comment