सियोल. नॉर्थ और साउथ कोरिया के बीच तनाव कम करने के लिए शनिवार-रविवार को हुई बातचीत बेनतीजा साबित दिख रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि तानाशाह किम जोंग उन की नॉर्थ कोरियाई नेवी ने साउथ कोरिया पर सबमरीन अटैक की तैयारी कर ली है। उसने 70 सबमरीन अपने बेस से रवाना कर दी हैं। जंग के हालात तेजी से उभरने के बीच अमेरिका भी साउथ कोरिया का हौसला बढ़ाने के लिए अपनी न्यूक्लियर सबमरीन भेजने की तैयारी में है। नॉर्थ और साउथ कोरिया के बीच जंग के हालात : अब तक के बड़े डेवलपमेंट्स 1. साउथ कोरिया ने बॉर्डर पर लाउडस्पीकर्स लगाए हैं। इनमें प्रोपेगैंडा मैसेज बजाए जा रहे हैं। साउथ कोरिया ने कहा है कि वह न तो स्पीकर्स हटाएगा, न मैसेज बजाना बंद करेगा। 2. नॉर्थ और साउथ कोरिया के बीच शनिवार-रविवार को जंग के हालात टालने के मकसद से बातचीत हुई जो बेनतीजा रही। 3. द टेलीग्राफ के मुताबिक तानाशाह किम जोंग उन साउथ कोरिया पर सबरमरीन अटैक करने की तैयारी में है। उसके मिलिट्री बेस से 70 से ज्यादा सबमरीन रवाना कर दी गईं। बॉर्डर पर सैनिकों और टैंकों की तैनाती बढ़ा दी गई है। 4. दूसरी तरफ, साउथ कोरिया ने भी बॉर्डर पर रॉकेट लॉन्चर्स तैनात कर दिए। बॉर्डर पर तैनात जवानों की संख्या भी बढ़ा दी। 5. साउथ कोरियन प्रेसिडेंट पार्क गुएन हुए ने सियोल में बड़े चौराहों पर लगी स्क्रीन्स के जरिए लोगों को मैसेज दिया और जंग के लिए तैयार रहने को कहा है। साउथ कोरियन मीडिया के मुताबिक देश में नॉर्थ कोरिया के खिलाफ मैसेज गंगनम स्टाइल के वीडियो जितने पसंद किए जा रहे हैं। इस हालात पर क्यों फिक्रमंद है पूरी दुनिया? नॉर्थ और साउथ कोरिया के बीच तनाव पूरी दुनिया में सुर्खियों में है। इस पर चिंता जताई जा रही है। इसकी वजह यह है कि नॉर्थ और साउथ के पीछे सुपरपावर वाले देश खड़े हैं। इस वजह से टकराव की आशंका बढ़ती जा रही है। नॉर्थ कोरिया की तरफ- चीन : चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी ने अपने सैनिकों, टैंक और आर्मर्ड व्हीकल्स को जिलीन प्रॉविंस की तरफ रवाना किया है। उसने नॉर्थ कोरिया की बॉर्डर से 30 किलोमीटर दूर अपनी इस टुकड़ी का कैम्प बना दिया है। जरूरत पड़ने पर वह नॉर्थ कोरिया की मदद के लिए आर्मी को वहां भेज देगा। साउथ कोरिया की तरफ- अमेरिका और जापान : यूएस के 28500 सैनिक साउथ कोरिया में मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह न्यूक्लियर सबमरीन भी रवाना करने की भी सोच रहा है। जापान भी मदद कर सकता है। अब तक क्या हुआ? साउथ की ओर से सीमा पर लाउडस्पीकर्स लगाकर प्रोपेगैंडा मैसेज बजाना और दोनों देशों की आर्मी के बीच हुई हालिया फायरिंग विवाद की मुख्य वजह है। वहीं, साउथ कोरिया ने आरोप लगाया कि 4 अगस्त को नॉर्थ कोरियाई आर्मी की लैंडमाइन्स में ब्लास्ट की वजह से उसके दो जवान घायल हो गए थे। साउथ कोरिया इस मामले में नॉर्थ से माफी मांगे जाने की मांग कर रहा है। तनाव बढ़ने के बाद शनिवार शाम दोनों देशों के बीच मीटिंग शुरू हुई। बॉर्डर विलेज पनमोंजुम में हुई यह मीटिंग रविवार तड़के तक चली, लेकिन बेनतीजा रही। इसके बाद रविवार दोपहर फिर से मीटिंग शुरू हुई, लेकिन यह भी बेनतीजा रही। सबमरीन भेजे जाने की पुष्टि साउथ कोरियन डिफेंस मिनिस्ट्री के प्रवक्ता ने बताया, "नॉर्थ कोरिया की 70 से ज्यादा सबमरीन अपने बेस में नहीं हैं। इसके अलावा, बॉर्डर इलाके में दूसरे तरफ भारी तादाद में टैंक और हथियारों से लैस सैनिक तैनात किए गए हैं।" गौरतलब है कि 2010 में नॉर्थ कोरिया की सबमरीन ने साउथ कोरियन शिप को डुबो दिया था। इसमें 46 जवान मारे गए थे। इसलिए, साउथ कोरिया पड़ोसी देश की सबमरीन मूवमेंट को लेकर काफी सेंसेटिव रहता है। साउथ कोरिया ने कहा - देंगे कड़ा जवाब नॉर्थ की तरफ से बॉर्डर एरिया में मिलिट्री मूवमेंट बढ़ाने के बाद साउथ ने भी हाई अलर्ट जारी किया है। बॉर्डर एरिया से 4,000 से ज्यादा लोगों को हटाकर सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है। ऑफिशियल सोर्सेस के मुताबिक, साउथ कोरियन प्रेसिडेंट पार्क गुएन हुए ने सोमवार को एक मीटिंग में कहा, "यह बेहद जरूरी है कि नॉर्थ कोरिया माफी मांगे। पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं। अगर वे माफी नहीं मांगते तो हम कड़ा जवाब देंगे।" सिविलियंस को ट्रेनिंग दे रहा नॉर्थ कोरिया? ताजा विवाद के बीच नॉर्थ कोरिया की कुछ नई फोटोज सामने आई हैं। इनमें सिविलियंस को मिलिट्री ज्वाइन करते और हथियार चलाने की ट्रेनिंग लेते देखा जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया ऐसा करके इमरजेंसी के लिए अपनी आर्मी पावर बढ़ा रहा है। किसमें कितना है दम? हथियार नॉर्थ कोरिया साउथ कोरिया सैनिक 1000000 522000 टैंक 3500 2414 तोपखाने 21100 11000 पनडुब्बी 72 23 जंगी जहाज 3 20 फाइटर जेट्स 563 573